• Breaking News

    UPTET 69000 शिक्षक भर्ती धांधली: परीक्षा नियामक प्राधिकारी से ब्यौरा होगा तलब, कई जिले के अभ्यर्थियों के खिलाफ मिली है शिकायत

    प्रयागराज : सहायक शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा की तफ्तीश में जुटी स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी से ब्योरा तलब करेगी। वहां से जवाब मिलने के बाद अगर जांच में शिकायत सही पाई जाती है तो संबंधित अभ्यर्थियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में प्राधिकारी से पत्रचार करने की तैयारी तेज हो गई है।
    Uptet help , primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet,
    फर्जीवाड़ा मामले में एसटीएफ के पास कई जिलों के अभ्यर्थियों के खिलाफ शिकायत मिली है। इसमें अभ्यर्थियों के नाम, उनके अनुक्रमांक और सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में मिलने वाले नंबर का उल्लेख है। शिकायतों में आरोप लगाया गया कि अभ्यर्थियों ने फर्जीवाड़ा करके परीक्षा पास की और अधिक अंक हासिल किए। शिकायतों में बलिया, जौनपुर, भदोही, मीरजापुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी समेत कई जिले के तमाम अभ्यर्थियों के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि कुछ ने डॉ. केएल पटेल गिरोह की मदद ली थी तो किसी ने दूसरे माध्यम से फर्जीवाड़ा किया है। अब इन्हीं शिकायतों के आधार पर परीक्षा नियामक प्राधिकारी से अभ्यर्थियों के बारे में लिखित ब्योरा मांगा जाएगा। एसटीएफ के अधिकारियों के पास अलग-अलग स्नोत से अब तक 50 से अधिक शिकायत आ चुकी है, जिसे तस्दीक किया जा रहा है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes