• Breaking News

    Basic Shiksha : नहीं भेजी रिपोर्ट, निदेशालय ने दोबारा भेजा पत्र:- 27 शिक्षकों के संदिग्ध दस्तावेज की मांगी गई थी रिपोर्ट

    प्रयागराज : नियम विरुद्ध काम करने वालों के खिलाफ शासन लगातार कार्रवाई कर रहा है। इसके तहत शासन ने राज्य विश्वविद्यालय व अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) डिग्री कालेजों में कार्यरत शिक्षकों के दस्तावेजों की पड़ताल करने का निर्देश दिया है। शुरुआती जांच में 27 शिक्षकों के दस्तावेज संदिग्ध मिले हैं, उनकी रिपोर्ट क्षेत्रीय अधिकारियों को सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशालय भेजनी थी। लेकिन क्षेत्रीय अधिकारियों ने रिपोर्ट नहीं भेजी। इस पर उच्च शिक्षा निदेशक ने दोबारा पत्र भेजकर शीघ्र से शीघ्र रिपोर्ट मांगी है।
    बीते 30 जुलाई तक 11,412 शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच हुई। इसमें 27 शिक्षकों के दस्तावेज संदिग्ध मिले थे। इसमें सबसे अधिक मेरठ परिक्षेत्र के 22 शिक्षक हैं। इनकी मार्कशीट में नाम बदलने, जन्म तारीख में बदलाव, फर्जी प्रमाण पत्र का मामला सामने आया है।

    उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. वंदना शर्मा का कहना है कि शासन ने पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच करके रिपोर्ट मांगी थी। इसके तहत क्षेत्रीय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई थी। लेकिन, सोमवार तक रिपोर्ट नहीं मिली। इस पर दोबारा पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी गई है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes