• Breaking News

    B.ed 2020 : बीएड परीक्षा के विरोध में छात्रों ने किया बुद्धि- शुद्धि यज्ञ

    नौ मार्च को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के विरोध में छात्रों ने शुक्रवार को छात्रसंघ भवन के सामने बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया। छात्रों का कहना था कि  इस महामारी में 900 किलोमीटर दूर तक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कोरोना काल में छात्र इतनी दूरी तय कर परीक्षा देने में संक्रमण का खतरा है। छात्रों ने शिक्षा मंत्री दिनेश शर्मा, मुख्यमंत्री योगी
    आदित्यनाथ के सदबुद्धि के लिए यज्ञ किया। छात्रों ने  कहा बीजेपी सरकार की तानाशाही रवैया कहीं न कहीं छात्र शक्ति को चुनौती देने जैसा है। उधर बिना परीक्षा इविवि में स्नातक अंतिम वर्ष एवं परास्नातक अंतिम सेमेस्टर के छात्रों को उत्तीर्ण किए जाने की मांग को लेकर 17वें दिन भी क्रमिक अनशन जारी रहा। अजय सम्राट, अजीत यादव, विकास स्वरूप, अरविंद सरोज, सुनील पटेल, मो. सलमान, नवनीत यादव, रोहित सावन, मो. मसूद, विकास यादव, आयुष प्रियदर्शी, सचिन, शिवबली यादव, अवनीश यादव, ऋषभ राजा भैया, विजयकांत विपिन, विकास आदि मौजूद रहे

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes