• Breaking News

    BEO 2019 : खंड शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-19 के खिलाफ कोर्ट की शरण

    प्रयागराज : खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ)-2019 की प्रारंभिक परीक्षा 16 अगस्त को प्रस्तावित है। परीक्षा प्रदेश के 18 जिलों में कराई जाएगी। इसमें पांच लाख 28 हजार से अधिक आवेदन हुए हैं। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग ने अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र भी जारी कर दिया है। इसके बीच प्रतियोगियों के एक गुट ने परीक्षा स्थगित कराने की मुहिम तेज कर दी है।
    कोरोना का हवाला देकर भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा ने जनहित याचिका दाखिल करके परीक्षा स्थगित करने की मांग की है। इसके पहले मुख्य न्यायाधीश को एक पत्र भी भेजा जा चुका है। मोर्चा की ओर से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को मेल भेजकर परीक्षा स्थगित करने का निर्देश जारी करने की गुजारिश किया है। मोर्चा अध्यक्ष कौशल सिंह का कहना है कि प्रदेश में कोरोना का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। हर जिला की स्थिति खराब है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes