• Breaking News

    BEO 2019 : बीईओ परीक्षा में सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

    प्रयागराज। उ.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को आयोजित की गई खंड शिक्षाधिकारी (बीईओ ) परीक्षा में सॉल्वर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ। एसटीएफ ने रसूलाबाद स्थित केंद्र से मूल अभ्यर्थी की जगह परीक्षा सॉल्वर को गिरफ्तार किया, साथ ही उसकी निशानदेही पर बाहर मौजूद अभ्यर्थी को भी धर दबोचा। दोनों से नकदी समेत अन्य सामान बरामद हुआ है। एसटीएफ अफसरों ने बताया कि रसूलाबाद स्थित चिन्मयानंद विद्यालय में मून अभ्यर्थी की जगह
    सॉल्बर बैठाकर परीक्षा दिलाए जाने की सूचना मिली थी। एसटीएफ टीम ने केंद्र पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो यहां सुधीर पटेल पुत्र राममिलन सिंह निवासी gem, श्रीकपूरा मेजा नाम का मिला। जांच पड़ताल में पता चला कि वह धेोरेंद्र कुमार मौर्या पुत्र श्याम जी निवासी मबैया हिन्दुवानी थना सरायममरेज की जगह पर परीक्षा दे रहा था, जिस पर उसे कर लिया गया। इसके बाद उसकी निशानदेही पर परीक्षा केंद्र के बाहर मौजूद मूल अभ्यर्थी धीरेंद्र को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसटीएफ के मुताबिक सॉल्चर एक गिरोह से जुड़ा हआ है, जिसका सरगना एक कोचिंग संचालक है। सॉल्वर गिरोह के सरगना की तलाश की जा रही है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes