• Breaking News

    BEO , B.ed 2020 : अभ्यर्थियों ने बीईओ, बीएड परीक्षा स्थगित कराने को राज्यपाल से गुहार

    प्रयागराज। बीएड प्रवेश परीक्षा और बीईओ प्रारंभिक परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया है। युवा मंच के संयोजक राजेश सचान के नेतृत्व में छात्रों ने राज्यपाल को भेजे गए ज्ञापन में मांग की है कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित किए जाने का तत्काल निर्णय लिया जाए।
    छात्रों का कहना है कि हालात इतने खराब है कि केजीएमयू के रेजिडेंट डॉक्टरों के संक्रमित होने के बाद उन्हें अपने ही संस्थान में 20 घंटे बाद काफी जद्दोजहद करने पर बेड मिला। ऐसे में जब लाखों छात्र परीक्षा देने के लिए घर से बाहर निकलेंगे और उनके अभिभावक भी साथ होंगे, तो क्या होगा। छत्र और अभिभावक संक्रमण की आशंका से सहमे हुए हैं। उधर, इंकबाली नौजवान सभा (इनौस) ने भी नौ अगस्त को बीएड प्रवेश परीक्षा और 16 अगस्त को प्रस्तावित बीईओ प्रारंभिक परीक्षा टालने की मांग की है। इनौस के प्रदेश सचिव सुनील मौर्य ने कहा कि कोरोना महामारी का संकट पूरे प्रदेश पर है। ऐसे में छात्रों की जान को खतरे में नहीं डाला जा सकता। छात्रों के परीक्षा केंद्र सौ-दो सै किमी दूर बनाए गए हैं। ऐसे में सबसे अधिक दिक्कत छात्राओं की होगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes