• Breaking News

    प्रारंभिक स्तर से ही विद्यार्थियों को दी जाएगी रोजगारपरक शिक्षा, डॉ. शर्मा ने दिए स्टियरिंग कमेटी बनाने के निर्देश

    लखनऊ : यूपी में विद्यार्थियों को प्रारंभिक कक्षाओं से ही रोजगारपरक शिक्षा दी जाएगी, ताकि विद्यार्थी अपनी शिक्षा के दौरान ही रोजगार की संभावनाएं हासिल कर सकें। यह महत्वपूर्ण निर्णय प्रदेश में नई शिक्षा नीति,
    2020 को लागू करने के लिए उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की अध्यक्षता में बनाई गई टास्क फोर्स की पहली बैठक में लिया गया। वहीं मातृभाषा पर भी पूरा जोर दिए जाने के निर्देश दिए गए। विधान भवन में आयोजित इस बैठक में नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के लिए कई ¨बदुओं पर चर्चा की गई। वहीं जिस तरह उच्च शिक्षा विभाग द्वारा नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए स्टियरिंग कमेटी बनाई गई है, उसी तरह माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा और व्यावसायिक शिक्षा विभाग को भी स्टियरिंग कमेटी बनाने के निर्देश दिए गए। अब टास्क फोर्स की अगली बैठक 28 सितंबर को होगी।

    बैठक में उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश को 34 वर्ष बाद नई शिक्षा नीति मिली है, जो बड़ा परिवर्तन लाएगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes