• Breaking News

    मा० विद्यालयों के पाठ्यक्रम व मूल्यांकन पद्धति में होगा बदलाव

    लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग पाठ्यक्रम व मूल्यांकन पद्धति में बड़ा बदलाव करेगा। नई शिक्षा नीति के अनुरूप बदलाव को 11 सदस्यीय कमेटी का गठन किया। अपर शिक्षा निदेशक व्यावसायिक शिक्षा मंजू शर्मा की अध्यक्षता में बनी कमेटी बुधवार तक माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय को कार्ययोजना प्रस्तुत करेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग कार्ययोजना के अनुसार लक्ष्य तय करेगा और अगले वर्षों में इसी के अनुरूप बदलाव करेगा।
    कमेटी में लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय के संयुक्त शिक्षा निदेशक भगवती सिंह, माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला, आगरा मंडल के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक मुकेश अग्रवाल, झांसी मंडल के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रदीप कुमार, लखनऊ के मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र तिवारी, अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय, लखनऊ स्थित शिविर कार्यालय के उप शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल, व्यावसायिक शिक्षा के उप शिक्षा निदेशक पीसी यादव, लखनऊ के डीआइओएस मुकेश कुमार सिंह व इटावा के डीआइओएस राजू राणा शामिल हैं। फिलहाल कमेटी सबसे पहले पाठ्यक्रम व मूल्यांकन पद्धति में बदलाव पर रोडमैप तैयार करेगी। विभागीय संगठनात्मक ढांचे में बदलाव सहित नव प्रयोग को किस तरह बढ़ावा दिया जाए, इस पर भी विस्तृत रिपोर्ट देगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes