• Breaking News

    बेसिक में शिक्षा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए नोडल अफसर नियुक्त ... और अधिक जानने के लिए क्लिक करें!

    शिक्षा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए नोडल अफसर नियुक्त
    लखनऊ : स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता पर नजर रखने के लिए समग्र शिक्षा अभियान के तहत नोडल अफसर नियुक्त किए गए हैं। Þ13 अफसरों को 5-6 जिलों की कमान सौंपी गई है। इन नोडल अफसरों को मासिक समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद को सौंपी होंगी।


    ये अफसर न सिर्फ गुणवत्ता पर नजर रखेंगे बल्कि गैप एनालिसिस यानी जहां भी कमी होगी उसकी ओर इंगित करेंगे, बेहतर समन्वय स्थापित करने में मदद करेंगे और नवाचारों को एक मंच पर भी लाएंगे। इन अफसरों से रिपोर्ट संकलित करने का काम एससीईआरटी के कंसलटेंट सुभ्रांशु कुमार उपाध्यायÑऔर आदर्श सूर्यवंशी को सौंपा गया है।
    समग्र शिक्षा अभियान के तहत मिशन प्रेरणा व ऑपरेशन कायाकल्प चलाया जा रहा है। मिशन प्रेरणा के तहत कई तरह के प्रयास स्कूलों में किए जा रहे हैं। प्रेरणा तालिका भी स्कूलों में भेजी गई है। इन्हीं मानकों पर बच्चों का आकलन करना होता है। ये अफसर एसएसए की गुणवत्ता यूनिट का हिस्सा है। आनंद कुमार पाण्डेय, शिखा शुक्ला, पीएम अंसारी, अमित कुमार राय, सुशांत वैद्यभूषण, सुभ्रांशु कुमार उपाध्याय, मृणाल मिश्र, आदर्श सूर्यवंशी, अंकित जैन, शैलजा मयाल, दिव्या दुआ, जूही निझावन व प्रवीण को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes