• Breaking News

    नहीं शुरू हुई सॉल्चर गिरोह के सरगना की तलाश: खंड शिक्षाधिकारी परीक्षा में किया था फर्जीवाड़ा, शहर में रहकर चलाता था कोचिंग

    प्रयागराज। उप्र लोकसेवा आयोग की खंड शिक्षाधिकारी परीक्षा में धांधली करने वाले गिरोह के सरगना आशुतोष नाथ की तलाश शिवकुटी पुलिस पांच दिन बाद भी शुरू नहीं कर सकी है। प्रदेश की सर्वोच्च भर्तो एजेंसी को परीक्षा का
    मामला होने के बावजूद इसे गंभीरता से नहों लिया जा रहा है। 16 अगस्त को आयोजित बीईओ परीक्षा के दौरान रसूलाबाद स्थित चिन्मयानंद विद्यालय में एसटीएफ ने सॉल्वर व उस अभ्यर्थी को पकड़ा था, जिसके नाम पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा था। पूछताछ के दौरान दोनों ने बताया था कि गिरोह का सरगना छोटा बघाड़ा स्थित कोचिंग का संचालक आशुतोष नाथ है। एसटीएफ ने पकड़े गए दोनों अभ्यर्थियों को शिवकुटी पुलिस को सौंप दिया। साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया। इसके बाद विवेचना का जिम्मा

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes