• Breaking News

    राम मंदिर निर्माण को लेकर अनुदेशक ने की टिप्पणी, गिरफ्तार: सेवा समाप्ति की तैयारी

    रायबरेली। राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की फोटो लगाकर टिप्पणी करना शिक्षा विभाग के अनुदेशक को मंहगा पड़ गया। अनुदेशक द्वारा की गई टिप्पणी का त्वरित संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी महराजगंज विनय कुमार मिश्रा ने अनुदेशक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कराते हुए उसे हिरासत में लेने के निर्देश दिये हैं।
    एसडीएम के निर्देश के बाद अनुदेशक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बैंती निवासी अतुल मौर्य पूर्व माध्यमिक विद्यालय चितवनिया में अनुदेशक के पद पर कार्यरत हैं अयोध्या में आगामी पांच अगस्त को होने वाले राम मंदिर के निर्माण को लेकर अतुल मौर्य ने अपनी फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की फोटो लगी हुई है। एक तरफ मन्दिर और दूसरी तरफ हॉस्पिटल का प्रतीकात्मक चित्र लगाया गया है। जिस टिप्पणी पर आपत्ति जताई गई है उसमें लिखा गया है कि-'इतिहास में भारत का नाम लिखा जाएगा, कि जब दुनिया में महामारी फैली थी जब अस्पताल की जगह मूर्ख मन्दिर का निर्माण करवा रहा था!! नरेन्द्र मोदी।' इस टिप्पणी का त्वरित संज्ञान लेते हुए एसडीएम महराजगंज विनय कुमार मिश्रा और सीओ महराजगंज राघवेन्द्र चतुर्वेदी ने अनुदेशक के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिये। इंचार्ज थानाध्यक्ष शिवगढ़ रामकृपाल सिंह ने अतुल को गिरफ्तार कर लिया। रामकृपाल सिंह ने बताया कि अनुदेशक द्वारा राम मंदिर को लेकर की गई टिप्पणी के लिए गिरफ्तार किया गया है। उसके विरुद्ध एसडीएम और सीओ साहब द्वारा कानूनी कार्यवाही करायी गयी है।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes