• Breaking News

    तीसरी बार हो रहे सीए ऑडिट का विरोध कर रहे शिक्षक

    उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का कहना है कि बेसिक शिक्षा विभाग में अनावश्यक रूप से तीसरी बार सीए ऑडिट कराया जा रहा है। जिलाध्यक्ष सर्वेश शर्मा का कहना है कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष 2019 2020 का सीए ऑडिट कराए जाने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। जबकि इस वित्तीय वर्ष में दो सीए ऑडिट पूर्व में हो चुके हैं।
    इसमें से एक ऑडिट कोविड-19 संक्रमण के दौरान माह जुलाई में शिक्षकों के जीवन को खतरे में डालते हुए कराया गया था। अब तीसरी बार फिर ऑडिट के आदेश जारी होने से शिक्षकों में भारी रोष है। इस संबंध में शिक्षक संघ की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अनावश्यक रूप से तीसरी बार होने वाले सीए ऑडिट को निरस्त कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष राकेश कौशिक भी मौजूद थे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes