SHIKSHAMITRA
Home
BEO 2020
SHIKSHAMITRA
सभी BSA,BEO एवं DC(T) कृपया ध्यान दें: शिक्षा मित्रों एवं अंश.अनुदेशकों के आधार/ शैक्षिक प्रमाण पत्र सत्यापन एवं आधार ऑथेंटिकेशन का कार्य पूर्ण कराने के संबंध में
सभी BSA,BEO एवं DC(T) कृपया ध्यान दें: शिक्षा मित्रों एवं अंश.अनुदेशकों के आधार/ शैक्षिक प्रमाण पत्र सत्यापन एवं आधार ऑथेंटिकेशन का कार्य पूर्ण कराने के संबंध में
समस्त BSA,BEO एवं DC(T) कृपया ध्यान दें -*
आप अवगत हैं कि *शिक्षा मित्रों एवं अंश.अनुदेशकों के आधार/ शैक्षिक प्रमाण पत्र सत्यापन एवं आधार ऑथेंटिकेशन* का कार्य ब्लॉक संसाधन केंद्र पर कराया जा रहा है , जिसकी अद्यतन प्रगति की सूचना *प्रेरणा पोर्टल पर डीसीएफ में अपलोड की जा रही है ।*
तत्सम्बन्धी *प्रगति दिनांक 26 अगस्त 2020 संलग्न है ।*
- अद्यतन 880 विकासखंड के सापेक्ष *मात्र 84 विकासखंड द्वारा डीसीएफ में प्रगति अपलोड* की गई है।
- अद्यतन मात्र *27 विकास खंडों द्वारा सिंगल फिंगर प्रिंट डिवाइस का क्रय* किया गया है ।
- मात्र *2983 शिक्षामित्रों एवं 407 अंशकालिक अनुदेशकों का आधार सत्यापन* पूर्ण किया गया है।
- अद्यतन मात्र *1078 शिक्षामित्रों एवं 220 अंशकालिक अनुदेशकों के शैक्षिक अभिलेख डाक द्वारा संस्थाओं को सत्यापन के लिए प्रेषित* किए गए हैं ।
यह स्थिति अत्यंत असंतोषजनक एवं खेद पूर्ण है।
उक्त के संबंध में में निर्देशित किया जाता है कि -
*1* .शिक्षा मित्रों एवं अंशकालिक अनुदेशकों के शैक्षिक अभिलेखों एवं समस्त प्रमाणपत्रों का संबंधित *संस्थाओं से सत्यापन कार्य प्रत्येक दशा में 15 दिवस के अंदर पूर्ण* कराया जाए ।
2.शिक्षा मित्रों एवं अंशकालिक अनुदेशकों के आधार /शैक्षिक प्रमाण पत्र सत्यापन हेतु प्रेरणा पोर्टल पर उपलब्ध *डीसीएफ में विकासखंड स्तर की अद्यतन प्रगति सूचना नियमित रूप से फीड की जाए ।*
3.शिक्षा मित्रो/ अंशकालिक अनुदेशकों के *आधार आथेटिकेशन का कार्य प्रत्येक दशा में 15 दिवस के अंदर पूर्ण कराना सुनिश्चित किया* जाए।
आज्ञा से
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा ,उत्तर प्रदेश