• Breaking News

    Lt Grade Teachers : एलटी शिक्षक भर्ती मामले में चार्जशीट दाखिल होते ही आयोग अध्यक्ष से मिलेंगे अभ्यर्थी

    एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के तहत सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषय में पेपर आउट मामले की जांच कर रही एसटीएफ इस हफ्ते चार्जशीट दाखिल कर सकती है। अभ्यर्थियों को एक साल से यह प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार है।

    चार्जशीट दाखिल होते ही अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के अध्यक्ष से मिलेंगे और दोनों विषयों के लंबित परिणामों पर निर्णय लेने की मांग करेंगे। एसटीएफ एक साल से अधिक समय से इस मामले की जांच कर रही है।
    अभ्यर्थी कुछ दिनों पहले वार्ता के लिए वाराणसी के एसएसपी से मिलने गए थे। वहां जांच अधिकारी ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया था कि जल्द ही एक टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होगी और वहां तीन अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की का कार्रवाई के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी।
    एलटी समर्थक मोर्चा के संयोजक विक्की खान और प्रतिनिधि अनिल उपाध्याय के अनुसार 17 अगस्त को एसटीएफ की चार सदस्यीय टीम पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई थी और वहां आसनसोल, मेदनीपुर एवं कोलकाता में तीन अभियुक्तों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करके टीम लौट आई है।
    जांच अधिकारी ने अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि 25 अगस्त तक चार्जशीट दाखिल कर दी जाएगी। इससे पूर्व अभ्यर्थी रिजल्ट के लिए जितनी बार आयोग के अध्यक्षा से मिले, हर दफे उन्हें अध्यक्ष ने यही आश्वासन दिया कि चार्जशीट दाखिल होने के बाद सामाजिक विज्ञान एवं हिंदी विषय के रिजल्ट पर निर्णय लिया लाएगा।
    इन दोनों विषयों एलटी ग्रेड के शिक्षकों के 3287 पदों पर भर्ती होनी है। सामाजिक विज्ञान विषय में 1854 और हिंदी में 1433 पद हैं। विक्की खान और अनिल उपाध्याय का कहना है कि चार्जशीट दाखिल होते ही एलटी समर्थक मोर्चा का एक प्रतिनिधिमंडल चार्जशीट की फोटोकॉपी के साथ आयोग के अध्यक्ष से मिलेगा। इसके बाद भी रिजल्ट पर अगर कोई निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन होगा।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes