• Breaking News

    Primary Ka Master : 1100 शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, 31 अगस्त तक का दिया गया समय, रोका जाएगा वेतन

    शिक्षा विभाग को ऑनलाइन करने के लिए लांच किए गए मानव संपदा पोर्टल पर अभिलेख अपडेट नहीं करने पर शिक्षक-शिक्षिकाओं का वेतन रुकेगा। इस कार्य में लापरवाही करने पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी का वेतन भी रोका जाएगा। राज्य शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में एडवाइजरी जारी की है। मैनपुरी में अभी भी 1100 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने अपने आवेदन जमा ही नहीं किए हैं। इन शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है।
    मैनपुरी जनपद में कार्यरत लगभग 5000 शिक्षक-शिक्षिकाओं को मानव संपदा पोर्टल पर अपना डाटा अपडेट कराना है। इसके साथ साथ सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शैक्षिक अंकपत्र एवं प्रमाण पत्र भी मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड करना है। इस कार्य के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने पूर्व में कई बार आदेश जारी किए हैं। दो बार तो अंतिम तिथि भी बढ़ाई गई है। लेकिन फिर भी जिले के 1100 शिक्षक ऐसे हैं जिन्होंने अपने आवेदन ही जमा नहीं किए हैं। हालांकि मानव संपदा पोर्टल पर 80 प्रतिशत शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने आवेदन जमा कर दिए हैं। इनमें से 100 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाएं ऐसे हैं जिनके आवेदन पत्रों की त्रुटियां ठीक करने का काम कराया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों काकहनाहै जिन 1100 से अधिक शिक्षक शिक्षिकाओं अपने फॉर्म जमा नहीं किए हैं उन्हें 31 अगस्त तक का मौका दिया गया है। पोर्टल पर फॉर्म अपडेट नहीं कराए तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा। इसके लिएखंड शिक्षा अधिकारियों को भी जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उनका वेतन भी रुकेगा। मानव संपदा पोर्टल से ही अब शिक्षकों के स्थानांतरण, सीसीएल, मेटरनिटी लीव, वेतन आहरण जैसे महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes