• Breaking News

    Primary Ka Master : संदिग्ध शिक्षकों को चार अगस्त तक मौका, शिक्षकों की रिपोर्ट निदेशालय को स्पष्ट करने का निर्देश

    प्रयागराज : प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय महाविद्यालयों व एडेड डिग्री कालेजों में तैनात शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। इसमें 27 शिक्षकों के मामले (अभिलेख) संदिग्ध मिले हैं। लेकिन, उनमें गड़बड़ी कहां और कैसे हुई है वह अभी स्पष्ट नहीं है। उच्च शिक्षा निदेशक ने समय क्षेत्रीय अधिकारियों को पत्र लिखकर चार अगस्त की दोपहर एक बजे तक स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया है।
    उच्च शिक्षा महकमे में शिक्षकों की नियुक्ति में गड़बड़ी रोकने व समस्त प्रक्रिया पारदर्शी बनाने के लिए शासन ने शिक्षकों के दस्तावेजों की जांच शुरू कराई है। क्षेत्रीय स्तर पर 30 जुलाई तक विश्वविद्यालय व कालेजों में तैनात 11,412 शिक्षकों की जांच की गई इसमें 27 शिक्षकों के मामले संदिग्ध मिले हैं। इनमें सबसे अधिक मेरठ परिक्षेत्र के 22 शिक्षक हैं। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ वंदना शर्मा का कहना है कि क्षेत्रीय अधिकारियों की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com 

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes