• Breaking News

    PRIMARY KA MASTER : प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को मिलेगा ऑनलाइन प्रशिक्षण

    लखनऊ। परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को दीक्षा एप के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा। ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए शिक्षकों को मानव संपदा पोर्टल पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से दीक्षा एप पर आवेदन करना होगा। स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च
    प्राथमिक विद्यालयों में वर्तमान में प्रचलित शिक्षक प्रशिक्षण व्यवस्था को अधिक सुगम, सुलभ और मितव्ययी बनाने के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण में हर शिक्षक की प्रगति का विश्लेफ्ण हर स्तर पर उपलब्ध होगा। दीक्षा एप पर ऑनलाइन मूल्यांकन और प्रमाणपत्र का प्रावधान किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान परिषद द्वारा ऑनलाइन प्रशिक्षण कैलेंडर जारी किया जाएगा। विद्यादान ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म के तहत शिक्षाविद, विभिन्‍न संस्थान और लोग शैक्षणिक सामग्रो साझा सकते हैं

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes