• Breaking News

    Primary Ka Master : प्राथमिक स्कूलों के बच्चों को रोज मिलेगा होमवर्क, यह होगा तरीका

    लखनऊ : परिषदीय स्कूलों के खुलने पर उनमें पढ़ने वाले बच्चों को रोज विषयवार प्रोजेक्ट/होमवर्क दिया जाएगा। शिक्षक अगले दिन क्लास में होमवर्क का आकलन करेंगे। कक्षा के अनुरूप बच्चों के सीखने-समझने का स्तर प्राप्त करने की तारीख को ही शिक्षक उसे प्रेरणा तालिका में अंकित करेंगे। हर महीने प्रधानाध्यापक और एकेडमिक रिसोर्स पर्सन इसकी मॉनीटरिंग और सत्यापन करेंगे।
    परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक कार्यों के निर्धारण के सिलसिले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बीती 14 अगस्त को जारी शासनादेश में यह निर्देश दिये गए हैं। यदि कोई बच्चा नियमित तौर पर स्कूल नहीं आ रहा है तो शिक्षक उसके अभिभावक से संपर्क करने के लिए एक सुचारु व्यवस्था बनाएंगे। शैक्षिक पंचांग (साप्ताहिक कैलेंडर) का अनुपालन पूरी तरह सुनिश्चित किया जाएगा। यदि शैक्षिक पंचांग में निर्धारित समयसारिणी का अनुपालन नहीं किया जा सका है तो उसकी भरपाई के लिए एक अतिरिक्त पीरियड की व्यवस्था की जाएगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes