• Breaking News

    Primary Ka Master : परिषदीय विद्यालयों में बदले समय पर नहीं आ रहे शिक्षक

    लखनऊ। शामन ने बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षण क्रियाकलापों में बड़ पैमाने पर बदलाव करते हुए विद्यालय समय में परिवर्तन किया गया है. लेकिन शिक्षकों के बीच यह भ्रम को म्थिति पैदा हो गई है कि यह सारे बदलाव अगले सत्र 2021-22 से लागू होंगे। शिक्षकों के देरी मे विद्यालय पहुंचने को लेकर मिलो रहो शिकायतों के बाद
    खंड शिक्षा अधिकारियों में एक बार फिर शिक्षकों को निर्धारित समय पर स्कूल आने की हिदायत दी है। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि विद्यालय 8:00 बजे से 2:00 बजे तक अंचालित करने का निर्देश है। वहीं, सर्टियों में सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 3:00 बजे सक संचालित रहेंगे। शिक्षकों को विद्यालय खुलने के 15 मिनट पहले आने और बंद होने के आधे घंटे बाद जाने के निर्देश हैं। शिक्षकों को चेतावनी दी गई है कि शासनादेश के तथ समय पर विद्यालय आए। यदि के दौरान शिक्षक नहीं मिलते हैं तो उनका बेतन काट दिया जाएगा।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes