• Breaking News

    Primary Ka Master : बेसिक शिक्षा विभाग के नए शिक्षकों का साढे पांच माह का एरियर फंसा, चयनित शिक्षकों के सत्यापन में फंसा पेंच

    परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित तकरीबन 100 शिक्षकों का साढ़े पांच महीने का एरियर सवा साल से फंसा हुआ है। 10 सितंबर 2018 में नियुक्त सहायक अध्यापकों का वेतन बेसिक शिक्षा विभाग ने ऑनलाइन सत्यापन के बाद मार्च 2019 में वेतन जारी कर दिया था। लेकिन केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी )
    के प्रमाणपत्र का सत्यापन सीबीएसई की ओर से ऑफलाइन नहीं मिलने के कारण प्रत्येक शिक्षक का दो- दो लाख रुपये से अधिक एरियर का भुगतान नहीं हो पा रहा। इन शिक्षकों का कहना है कि लखनऊ, आगरा, सोनभद्र आदिजिलों में ऑनलाइन सत्यापन के आधार पर एरियर जारी हुआ है। नवनियुक्त शिक्षक सवासाल से कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं लेकिन एरियर भुगतान नहीं हो पा रहा। बीएसए संजय कुमार कुशवाहा का कहना है कि 68500 में चयनित 638 सहायक अध्यापकों में से 615 अध्यापकों का वेतन ऑनलाइन सत्यापन के आधार पर जारी हो चुका है। एरियर का भुगतान ऑफलाइन सत्यापन मिलने के बाद जारी हो सकता है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes