• Breaking News

    SHIKSHAMITRA : अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के जुलाई माह की ग्रांट जारी

    कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रदेश के करीब 28575 अंशकालिक अनुदेशकों के जुलाई माह के मानदेय की धनराशि उन्नीस करोड़ बावन लाख तिरानवे हजार रुपये तथा प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत करीब 139345 शिक्षामित्रों के जुलाई माह के मानदेय की धनराशि एक सौ उनतालीस करोड़ चौतिस लाख पचास हजार रुपये की ग्रांट जारी कर दी है। इतना ही नहीं वित्तीय वर्ष 2020-21 में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन भुगतान हेतु संस्कृत मूल बजट
    167.3 अरब के क्रम में 72 अरब 24 करोड़ की ग्रांट जारी कर दी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त एवं लेखा अधिकारी कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के वेतन के लिए अभी 98 करोड़ रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। इसके अलावा अनुदेशकों एवं शिक्षामित्रों के जुलाई माह की ग्रांट भी प्राप्त हो गई है, जल्द ही सभी के वेतन ध् मानदेय का भुगतान किया जायेगा। विदित है कि अब अनुदेशकों व शिक्षामित्रों के मानदेय का भुगतान पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से ही किया जायेगा।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | uptet help

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes