• Breaking News

    अनलॉक( Unlock )-4 : 21 सितंबर से 50% शिक्षक आएंगे स्कूल

    केंद्र के बाद अब योगी सरकार ने यूपी के लिए अनलॉक 4 की गाइडलाइन्स जारी कर दी है। इसमें अधिकांश केंद्र के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया है। यूपी में भी 7 सितंबर से मेट्रो चल सकेंगी। स्कूल कॉलेज 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी की ओर से इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया गया है। बताया गया कि समस्त स्कूल कॉलेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे, लेकिन ऑनलाइन/दूरस्थ शिक्षा के लिए अनुमति जारी रहेगी। 21 सितंबर से स्कूलों में टीचिंग और नॉन टीचिंग 50
    प्रतिशत स्टाफ को ऑनलाइन शिक्षा परामर्श संबंधित कार्य के लिए बुलाया जा सकता है।

    9 से 12वीं के छात्रों को अनुगति
    कंटेनमेंट जोन के बाहर आने वाले क्षेत्रों में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को अध्यापकों के मार्गदर्शन के लिए स्कूलों में जाने की अनुमति होगी, लेकिन इसके लिए छात्रों के माता-पिता या अभिभावकों की लिखित सहमति की आवश्यकता होगी। यह व्यवस्था 21 सितंबर 2020 से लागू होगी।
    इन्हें भी पढें 👇

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes