• Breaking News

    UP Board में कक्षा 9वीं और 11वीं में 50 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का भी नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन, रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त तक

    यूपी बोर्ड के 28 हजार से अधिक स्कूलों में कक्षा 9 व 11 के रजिस्ट्रेशन और 10 व 12 के आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने के बावजूद प्रवेश में सुधार होता नहीं दिख रहा। अब तक कक्षा 9 व 11 के पांच लाख से भी कम छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन बोर्ड की वेबसाइट पर हुआ है।
    10वीं एवं 12वीं के आवेदन पत्र जमा होने के बाद स्थिति साफ होगी लेकिन बोर्ड सूत्रों और स्कूलों की मानें तो इसमें भी कोई खास सुधार नहीं हुआ है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने 5 अगस्त को कक्षा 9 से 12 तक के प्रवेश की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक बढ़ाई थी।

    उससे पहले 5 अगस्त तक ही प्रवेश की आखिरी तारीख थी लेकिन कोरोना के कारण आर्थिक संकट का सामना कर रहे अभिभावकों ने फीस ही जमा नहीं की। जिसके चलते स्कूलों में प्रवेश नहीं हो सका। पिछले साल कक्षा 9 में 29,97,106 और 11 में 23,31,267 छात्र-छात्राओं ने प्रवेश लिया था। 9वीं एवं 11वीं में सफल छात्र-छात्राएं इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होंगे। इनके अलावा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में फेल बच्चे भी दोबारा एग्जाम देंगे। इस लिहाज से देखा जाए तो कक्षा 9 व 11 में 10 प्रतिशत भी प्रवेश नहीं हो सका है।
    कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राओं की फीस कोषागार में जमा करते हुए परीक्षा आवेदन पत्र 21 सितंबर तक और विलंब शुल्क के साथ 24 सितंबर तक अपलोड किए जाएंगे। कक्षा 9 व 11 में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के अग्रिम पंजीकरण शुल्क की सूचना और उनके विवरण 21 सितंबर तक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes