• Breaking News

    UP Board Exam : इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च से होंगी शुरू,छात्रों को ऑनलाइन मिलेंगे एडमिट कार्ड


    इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाएं मार्च से होंगी शुरू,छात्रों को ऑनलाइन मिलेंगे एडमिट कार्ड, एकेडमिक कैलेंडर में हो रहा बदलाव
    यूपी बोर्ड की 2021 की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं फरवरी के बजाय मार्च में होंगी। कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड के एकेडमिक कैलेंडर में बदलाव किया जा रहा है। इसी क्रम में छात्रों को ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी होंगे। वहीं, मार्च-अप्रैल में ही स्कूलों को अपनी गृह परीक्षाएं समाप्त कर परिणाम जारी करने होंगे।

    कोरोना संक्रमण की वजह से माध्यमिक स्कूल अभी बंद चल रहे हैं। विभिन्न माध्यमों से छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई कराने का प्रयास किया गया है। बोर्ड ने अपने पाठ्यक्रम भी 30 प्रतिशत तक कम कर दिए हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने पहले जो एकेडमिक कैलेंडर जारी किया था, उसमें अब काफी बदलाव करने जा रहा है। इसे अंतिम रूप देकर जल्द सभी स्कूलों को सूचित कर दिया जाएगा। बोर्ड पिछले कुछ वर्षाें से 10वीं-12वीं परीक्षाएं फरवरी में कराता रहा है। लेकिन इस बार  परीक्षाएं मार्च से शुरू होकर अप्रैल तक जा सकती हैं
    एक बार ही होगी प्री-बोर्ड परीक्षा 
    नए एकेडमिक कैलेंडर के तहत हाईस्कूल और इंटर के छात्रों के लिए इस बार प्री-बोर्ड परीक्षा एक बार ही होगी, जो पहले दो बार हुआ करती थी। जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्री-बोर्ड परीक्षा कराने का प्रस्ताव है। वहीं दिसंबर व जनवरी में प्रयोगात्मक परीक्षाएं कराई जाएंगी।

    प्री-बोर्ड परीक्षा परिणाम के आधार पर समीक्षा की जाएगी। वहीं एकेडमिक कैलेंडर में सभी जयंती व प्रमुख दिवसों पर छात्रों के बीच ऑनलाइन गतिविधियां कराने के निर्देश हैं। एनसीसी, स्काउट-गाइड व खेलकूद गतिविधियां ऑफलाइन करा सकते हैं, लेकिन इनमें कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन कड़ाई से करना होगा।
    ऑनलाइन पढ़ाई व मासिक परीक्षा पर जोर
    एकेडमिक कैलेंडर में माहवार की जाने वाली शैक्षणिक व अन्य गतिविधियों की जानकारी दी गई है। क्योंकि एकेडमिक कैलेंडर में बदलाव किया जा रहा है इसलिए अगस्त से मार्च तक की माहवार गतिविधियों का जिक्र है। इससे पहले के महीनों का जिक्र नहीं है। एकेडमिक कैलेंडर में ऑनलाइन पढ़ाई और हर महीने ऑनलाइन मासिक परीक्षा कराने पर जोर दिया गया है। यदि स्थिति थोड़ी सामान्य हुई तो स्कूलों को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए ऑफलाइन कैंपस की कक्षाएं करने का निर्देश दिया जाएगा। 

    नया शैक्षिक पंचांग बनकर तैयार है। जल्द यूपी बोर्ड की तरफ से इसे जारी कर दिया जाएगा। नया पंचांग कोरोना संक्रमण को देखते हुए तैयार किया गया है। स्कूलों को इसका अनुसरण करना होगा। -डॉ. मुकेश कुमार सिंह, डीआईओएस
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes