इससे पहले किसी भी सरकार ने मदरसा बोर्ड के मेधावियों का सम्मान नहीं किया है। सरकार सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल व फाजिल के 10-10 यानी कुल 40 छात्र-छात्रओं को एक-एक लाख रुपये व टैबलेट प्रदान करेगी। इसके अलावा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के मैथ, साइंस व कंप्यूटर विषय के तीन-तीन यानी कुल 18 मेधावी छात्र-छात्रओं को 50-50 हजार रुपये, टैबलेट व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। यह पुरस्कार रेगुलर छात्र-छात्रओं को ही मिलेगा। छात्र-छात्रओं को पुरस्कार देने पर जो खर्च आएगा, उसे मदरसा विकास निधि से पूरा किया जाएगा।
इससे पहले किसी भी सरकार ने मदरसा बोर्ड के मेधावियों का सम्मान नहीं किया है। सरकार सेकेंडरी (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेंडरी (आलिम), कामिल व फाजिल के 10-10 यानी कुल 40 छात्र-छात्रओं को एक-एक लाख रुपये व टैबलेट प्रदान करेगी। इसके अलावा सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी के मैथ, साइंस व कंप्यूटर विषय के तीन-तीन यानी कुल 18 मेधावी छात्र-छात्रओं को 50-50 हजार रुपये, टैबलेट व प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। यह पुरस्कार रेगुलर छात्र-छात्रओं को ही मिलेगा। छात्र-छात्रओं को पुरस्कार देने पर जो खर्च आएगा, उसे मदरसा विकास निधि से पूरा किया जाएगा।