सोरांव, मऊआइमा, होलागढ़ समेत ग्रामीण क्षेत्र में सुबह छह बजे से नौ बजे तक, दोपहर में 12 बजे से तीन बजे तक, शाम को पांच बजे से छह बजे तक बिजली कटौती हो रही है। ई ज्ञान गंगा अभियान के तहत दूरदर्शन उत्तर प्रदेश पर कक्षा 10वीं व 12वीं के लिए अपराह्न् एक बजे से दो बजे तक, 2:30 बजे से 3 बजे तक, 3:30 बजे से अपराह्न् पांच बजे तक, 5:30 बजे से 6:30 बजे तक विषयवार वीडियो के माध्यम से क्लास चल रही है। इसी क्रम में कक्षा नौवीं और 11वीं के लिए स्वयंप्रभा चैनल-22 पर पूर्वाह्न् 11 बजे से एक बजे तक व अपराह्न् 4:30 बजे से 6:30 बजे तक कक्षाएं चल रही हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती और शहरी क्षेत्र में लोकल फाल्ट की समस्या बढ़ने से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे अभिभावक भी परेशान हो रहे हैं।
ग्रामीण क्षेत्र में हो रही बिजली कटौती से पठन-पाठन प्रभावित होने पर जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआइओएस) ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने इसके संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि जिस समय दूरदर्शन उत्तर प्रदेश व स्वयंप्रभा चैनल-22 पर कक्षाएं चल रही हों, उस समय बिजली कटौती न की जाए। आवश्यकता होने पर क्षेत्र के रोस्टर को भी बदला जाए।
मेरे परिवार का बालक कक्षा नौ में पढ़ रहा है। पिछले दिनों पता चला कि दूरदर्शन से ऑनलाइन पढ़ाई सुबह 11 बजे से लेकर शाम छह बजे तक तक हो रही है, लेकिन बिजली कटौती के कारण बालक टीवी पर प्रसारण नहीं देख पा रहा है। -कमलेश कुमार पटेल, गोवर्धनुपर
मेरे परिवार का बच्चा नौवीं में है। 11 बजे से एक बजे तक टीवी पर कार्यक्रम प्रसारित होता है। 12 बजे से बिजली कट जाती है। ऐसे में आधा कार्यक्रम ही देख पाते हैं वह भी कभी-कभी। - रंग बहादुर, परमानंदपुर
मेरा बालक कक्षा नौ में है। कभी बिजली आती है कभी नहीं। ऐसे में टीवी से पढ़ाई नियमित नहीं हो पा रही है। कभी कटौती होती है तो कभी तार टूट जाता है। -राजकुमार, हटिया
बच्चे 11वीं कक्षा में हैं। पहले वाट्सएप से क्लास चल रही थी। अब गुरु जी ने बताया कि टीवी पर भी पढ़ाई हो रही है। अब तक एक भी दिन कार्यक्रम नहीं देख पाए। -अशरफीलाल, तिलई बाजार