• Breaking News

    UP Police : कंप्यूटर आपरेटर पुलिस भर्ती मामले में जानकारी तलब, अगस्त को होगी याचिका पर अगली सुनवाई

    कंप्यूटर आपरेटर पुलिस भर्ती मामले में जानकारी तलब
    प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 666 कंप्यूटर आपरेटर पुलिस भर्ती-2017 में लिखित परीक्षा व कंप्यूटर टेस्ट में सफल घोषित अभ्यर्थियों की नियुक्ति देने को लेकर दाखिल याचिका पर राज्य सरकार से जानकारी मांगी है। याचिका की अगली सुनवाई 19 अगस्त को होगी।
    यह आदेश न्यायमूर्ति अश्वनी कुमार मिश्र ने आशीष कुमार व अन्य की याचिका पर दिया है। याची अधिवक्ता मुजीब अहमद सिद्दीकी का कहना है कि याचीगण एससी व ओबीसी श्रेणी के हैं, जिन्हें अंतिम परिणाम में चयनित नहीं किया गया। जबकि वे हर टेस्ट में सफल घोषित किये गये हैं।

    इस कोटे की सीटें खाली हैं, इसलिए याचियों को मौका दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने ऐसी ही याचिका पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है। लेकिन, अभी तक कोई जवाब दाखिल नहीं किया गया है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes