• Breaking News

    Varanasi:-बेसिक से अनुदानित विद्यालयों में अनियमित नियुक्तियों में प्रबंधकों पर भी की जाएगी कड़ी कार्रवाई

    वाराणसी। बेसिक शिक्षा परिषद के अनुदानित स्कूलों की नियुक्तियों में हि अनियमितता के संबंध में शासन जवाब-तलब किया है। बीएसएस से पूछा गया है कि दोषी प्रबंधकों के खिलाफ क्या कारवाई की गई। कारवाई की सूचना चार अगस्त तक भेजनी है। उल्लेखनीय है कि 2015-16 सत्र में तत्कालीन बीएसए हरिकेश यादव के कार्यकाल में कई अनुदानित विद्यालयों में नियुक्तियां हुई थीं। इनमें पुष्प रंजन बालिका विद्यालय, पांडेयपुर,
    जगनारायण तिवारी विद्यालय साधोगंज, चौधरी चरण सिंह कृषक विद्यालय, खजुरी और ग्राम सेवक मंडल जूनियर हाईस्कूल, नईबस्ती शामिल हैं। नियुक्तियों में अनियमितता की शिकायतों की वर्ष 2017 में जांच हुई। संयुक्तनिदेशक-बेसिक शिक्षा की जांच रिपोर्ट के आधार विभिन्‍न विद्यालयों में आठ शिक्षकों की नियुक्ति निरस्त कर दी गई। इसी बीच अपर शिक्षा निदेशक डॉ. सुत्ता सिंह ने बीएसए से पूछा है कि प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों औरलिपिकों की अनियमित नियुक्ति के लिए दोषी संस्था प्रबंधकों के खिलाफ क्याकारवाई की गई। इस बारे में बीएसए राकेश सिंह का कहना है कि मंगलवार को इस मामले में फैसला किया जाएगा।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | Primary ka master com 

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes