• Breaking News

    Varanasi: पांच हेडमास्टरों का रोका गया वेतन, कंपोजिट ग्रांट का दुरुपयोग करने का मामला

    वाराणसी : ऑपरेशन कायाकल्प व कंपोजिट ग्रांट के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का कलेवर बदलने की कोशिश की जा रही है। इसमें कई विद्यालयों के हेडमास्टर कंपोजिट ग्रांट का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके चलते विद्यालयों का परिवेश नहीं बदल पा रहा है।
    ऑपरेशन कायाकल्प व कंपोजिट ग्रांट मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) मधुसुदन हुल्गी इसे लेकर काफी गंभीर हैं। निरीक्षण में कई विद्यालयों के कायाकल्प की पोल खुल गई। इसे देखते हुए बीएसए राकेश सिंह ने शुक्रवार को पांच विद्यालयों के हेडमास्टरों का वेतन अगले आदेश तक के लिए रोक दिया है। बीएसए ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय (जगदीशपुर-पिण्डरा ब्लाक) में गत तीन वर्षों में रंगाई-पुताई के अलावा कोई कार्य नहीं कराया गया है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes