Primary ka Master
Home
Primary ka Master
1 करोड़ का बीमा मात्र 100 रु में:- पुरानी पेंशन न बीमा, शिक्षकों ने बनाई सेल्फ केयर टीम, आज ही जुड़े टीम से
1 करोड़ का बीमा मात्र 100 रु में:- पुरानी पेंशन न बीमा, शिक्षकों ने बनाई सेल्फ केयर टीम, आज ही जुड़े टीम से
शिक्षक तो शिक्षक होता है उसी ने तो सब सिखाया है*
किसी ने सच कहा है गुरु के गुण कभी कम नही होते जितना देता जाता है, उतना बढ़ता जाता है।
*शिक्षकों की टीचर सेल्फ केयर टीम ने जहां इंश्योरेंस कंपनी के सामने चिंता की लकीर खड़ी कर दी, वही अपने साथियो की चिंता की लकीरों को मिटाने का कार्य कर रही*
इंश्योरेंस वाले भी सोच रहें होंगे कंहा गुरु जी लोगों से पाला पड़ गया, करोड़ो का बीमा वो भी 100 रुपये में वो भी एडवांस प्रीमियम नहीं कोई शर्त नहीं, उम्र की कोई बाधा नही, कोई पेपर वर्क नही महीनों चक्कर नही लगाना कुछ ही दिनों में पैसा सीधे खाते में।
जी साथियों शिक्षकों ने ऐसा कर दिखाया है। *टीचर्स सेल्फ केयर टीम* से जुड़ कर शिक्षक खुद के साथ साथ अपने अन्य साथियों के परिवार को सुरक्षित महसूस कर रहें हैं।
*बेसिक शिक्षा परिवार के सभी शिक्षक साथियो से अपील है की अपने परिवार की सुरक्षा के लिए आज ही टीचर्स सेल्फ केयर टीम से जुड़े और बिना कुछ खर्च किये अपने परिवार को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करें।*
*टीचर सेल्फ केयर टीम से जुड़ने के लिए टेलीग्राम ऐप डाऊनलोड करें और नीचे दिए गए लिंक को टच करें आप स्वतः ही जुड़ जाएंगे।*
*टेलीग्राम ग्रुप का लिंक-*
*मित्रों हम शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए कुछ बेहतर करने का प्रयास कर रहें है, अभी तक आपने विभाग की सुविधा के लिए दर्जन भर ऐप डाउनलोड किये है, पर एक भी ऐसा ऐप नही आया जो शिक्षकों की समस्या के समाधान के लिए हो पर अब हम शिक्षक ही एक ऐसा ऐप ला रहें है जो शिक्षकों की हर समस्या के समाधान पर कार्य करेगा, चाहे कोई आदेश हो, टेक्निकल सपोर्ट हो, या ट्रांसफर आदि के समय म्युचुअल साथी की खोज हो सब कुछ बस एक ऐप पर उपलब्ध होगा, ये ऐप जल्द ही आपके बीच होगा।*
*शिक्षकों के लिए कार्य कर रही टीचर्स सेल्फ केयर टीम आपके लिए अपनी वेबसाइट शुरू कर रही है जिसके माध्यम से आप तुरन्त ग्रुप से जुड़ सकते है कोई भी सूचना होगी आप तक तुरंत पहुंच जाएगी साथ ही सब कुछ पारदर्शी रहेगा।*
*टीचर्स सेल्फ केयर की वेबसाइट*
*पर जा कर आप टीचर्स सेल्फ केयर टीम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।*
*यही नही इसी वेबसाइट पर आपको सभी जानकारी के साथ साथ समय समय पर किये गए सहयोग, ग्रुप से जुड़े लोग अपना नाम सर्च कर सकेंगे, आगामी दिनों में इस वेबसाइट के माध्यम से आपको समस्त विभागीय जानकारी, शासनादेश, शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी तो मिलेगी ही साथ ही प्रदेश भर के योग्यतम शिक्षकों के विचार, उनकी तकनीक आदि भी आपको इसी वेबसाइट पर मिलेगी*