• Breaking News

    पंचायत चुनाव के लिए अब तेज हो जाएगी प्रक्रिया, 15 सितंबर के बाद नामांकन सूची के लिए काम शुरू किया जाएगा

    15 सितंबर के बाद नामांकन सूची के लिए काम शुरू किया जाएगा जनवरी में प्रयागराज में प्रशासक तैनात किया जाएगा
    कोरोना संक्रमण को देखते हुए पंचायत चुनाव को भले ही टाल दिया गया हो, लेकिन अगले वर्ष इसका होना तय है। इसके लिए इस महीने 15 सितंबर के बाद से प्रक्रिया तेज कर दी जाएगी। नामांकन सूची में सुधार और नए मतदाताओं को जोड़ने का काम शुरू किया जाएगा। चुनाव की तैयारी के लिए आयोग की ओर से पत्र जारी किया जा चुका है। 

    पंचायत चुनाव इस साल नवंबर और दिसंबर तक होना था। लेकिन इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण पूरा अमला कोरोना से बचाव के काम में लग गया।इसलिए शासन ने फिलहाल प्रदेश में पंचायत चुनाव को स्थगित कर दिया है। शासन के निर्णय के बाद जनवरी में प्रयागराज में प्रशासक तैनात किया जाएगा। लेकिन इसके कुछ महीनों के भीतर चुनाव कराया जाएगा। आयोग की ओर से भेजे गए पत्र में चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का काम शुरू करने के लिए कहा गया है।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes