• Breaking News

    303 अभ्यर्थियों की नियुक्ति का आदेश: एडी ने दिया निर्देश, 15 दिन में कार्य भार ग्रहण नहीं करने पर अभ्यर्थन निरस्त

     प्रदेश के एडेड माध्यमिक कालेजों में 2013 प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती की प्रतीक्षा सूची से 303 अभ्यर्थियों को नियुक्त करने का आदेश हुआ है। इनमें से 289 को कालेज आवंटित किया, 14 का अवशेष पैनल घोषित हुआ है, वहीं 97 अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न कारणों से स्थगित कर दिया गया है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महेंद्र देव ने निर्देश दिया कि 15 दिन में कार्यभार ग्रहण नहीं करने वालों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।


    अशासकीय सहायताप्राप्त माध्यमिक कालेजों के लिए 2013 भर्ती में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) का चयन हुआ था। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड उप्र ने 29 दिसंबर 2013 को 6028 पदों की भर्ती शुरू की थी। उसका परिणाम 2017 में जारी हुआ लेकिन, 11 विषयों के चयनितों ने आवंटित कालेजों में कार्यभार ग्रहण नहीं किया। अभ्यर्थी इन पदों को भरने की मांग करते रहे लेकिन, उनकी अनसुनी हुई तो वे हाईकोर्ट पहुंचे और प्रतीक्षा सूची से रिक्त पद भरने के लिए याचिका दाखिल की। हाईकोर्ट ने 28 दिसंबर 2019 व 22 जनवरी 2020 को आदेश दिया कि 2013 टीजीटी भर्ती के 606 पदों को प्रतीक्षा सूची से भरा जाए। इसका जिम्मा माध्यमिक शिक्षा निदेशक को मिला। कोर्ट के आदेश पर चयन बोर्ड से संबंधित विषयों की प्रतीक्षा सूची मंगाकर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय में 18 से 22 फरवरी तक काउंसिलिंग कराई गई।

    काउंसिलिंग में 606 पदों के सापेक्ष 397 अभ्यर्थी शामिल हुए। उन्हें नियुक्ति देने से पहले शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने पूर्व में चयनित अभ्यर्थियों को साक्ष्य के साथ प्रत्यावेदन 30 मार्च फिर उसे बढ़ाकर 30 अप्रैल तक किया।

    Primary ka master, primary ka master current news, pprimaryrimarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes