• Breaking News

    प्राथमिक स्कूलों के सभी बच्चों को 31 अक्टूबर तक मिल जाएंगे स्वेटर

    लखनऊ : वर्तमान शैक्षिक सत्र में सरकार की ओर से परिषदीय स्कूलों के सभी बच्चों को 31 अक्टूबर तक स्वेटर का निश्शुल्क वितरण कर दिया जाएगा। बच्चों की कक्षा के आधार पर स्वेटर पांच अलग-अलग साइज के और मैरून रंग के होंगे।
    स्वेटर की खरीदारी और वितरण जिला स्तर पर जेम पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। खरीदारी और वितरण की निगरानी जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से इस बारे में बुधवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार जिला स्तरीय समिति हर हाल में सात सितंबर तक जेम पोर्टल पर स्वेटर खरीदने के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन करेगी। जेम पोर्टल पर स्वेटर के खरीदने की प्रक्रिया और अनुबंध आदि 20 सितंबर तक पूरे कर लिए जाएंगे। स्वेटर की शत-प्रतिशत आपूर्ति और वितरण का काम 31 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है। प्रत्येक स्वेटर का अधिकतम मूल्य 200 रुपये निर्धारित किया गया है। कक्षा एक और दो के बच्चों के लिए छोटे, कक्षा तीन व चार के लिए मध्यम तथा कक्षा पांच व छह के विद्यार्थियों के लिए बड़े आकार के स्वेटर खरीदे जाएंगे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes