उ०प्र० शासन द्वारा 19 सितम्बर को एक सर्कुलर जारी हुआ जिसमें 69000 में अवशेष 31661 पदों पर पार्शियल रिक्रूटमेंट करने को निर्देशित किया गया। इस सर्कुलर को मा०सुप्रीम कोर्ट के सीनियर अधिवक्ताओं के पास भेजकर उनसे लीगल व्यू लिया गया। निष्कर्ष प्राप्त हुआ कि कहीं न कहीं इस 31661 पदों पर भर्ती से नुकसान होने की संभावनाएं प्रबल है। इसीलिए टीम ने अपने इंगेज्ड कॉउंसिल श्री आर०के०सिंह साहब द्वारा एप्लिकेशन तैयार करवा ली है। जो फाइलिंग होने के लिए तैयार है। जिसे आज दाखिल भी कर दिया जाएगा। ये एप्लिकेशन शासन के संज्ञान में भी पहुंच चुकी है। जिसकी हलचल आपको जल्द देखने को मिलेगी।
69000 Shikshak bharti
Home
31661 Shikshak Bharti
69000 Shikshak bharti
31661 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में डायरेक्शन एप्लिकेशन फाइल हो गई है सुप्रीम कोर्ट में बेसिक शिक्षा के सबसे विद्धवान एडवोकेट आर के सिंह जी के चैम्बर से एप्लीकेशन फ़ाइल हो गई है आज: द लायंस टीम
31661 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट में डायरेक्शन एप्लिकेशन फाइल हो गई है सुप्रीम कोर्ट में बेसिक शिक्षा के सबसे विद्धवान एडवोकेट आर के सिंह जी के चैम्बर से एप्लीकेशन फ़ाइल हो गई है आज: द लायंस टीम
टीम कदापि नही चाहेगी कि कहीं से भी शिक्षामित्रों का नुकसान हो इसलिए टीम इस मामले में सदैव सक्रिय रहती है।
जब तक द लायंस टीम है तब तक किसी का भी अहित नही होने दिया जाएगा।
*आपके संघर्ष की साथी🤺*
69000 Shikshak bharti