• Breaking News

    प्रदेश के युवा न हों निराश, सपा सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट में ही पलट देंगे 5 साल संविदा का फैसलाः पूर्व सीएम अखिलेश यादव का ऐलान

    लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार देने की बजाय खत्म करने का काम कर रही है। नौकरी में पांच साल तक संविदा पर रखने को लेकर अखिलेश ने कहा कि युवाओं को निराश होने की जरूरत नहीं है। समाजवादी पार्टी की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में यह फैसला बदल दिया जाएगा।
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news basic shiksha parishad | basic news | primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | uptet help
    बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने हाल ही में समूह ग, समह घ की भर्तियों में संविदा पर न्युक्ति करने का फैसला किया है। संविदा पर पांच साल सेवा देने के बाद ही उसे सरकारी किया जाऐगा।

    गौरतलब है कि मंगलवार को ही योगी सरकार की ओर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लिपिक संवर्ग कर्मचारियों की दक्षता जांचने के लिए उनकी स्क्रीनिंग करने का आदेश दिया गया है।

    इस आदेश के बहाने समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार से सवाल करते हुए कहा है कि सीएम किस बात का बदला ले रहे हैं, उन्हें इसका जवाब देना चाहिए। 50 साल में जबरन रिटायरमेंट। 5 साल का बहुमत लेकर आई बीजेपी ने साढ़े 3 साल में ही यूपी से रोजगार का खत्म करने पर आमादा है! किस बात का बदला ले रहे हैं सीएम दें जवाब?

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes