• Breaking News

    69000 सहायक शिक्षक भर्ती हाल-ए-भर्ती मुद्दा-ए-कटऑफ

    69000 शिक्षक भर्ती हाल-ए-भर्ती मुद्दा-ए-कटऑफ

    ⚛️सँयुक्त लीगल टीम की तरफ से जिला प्रभारी मनीष जी के साथ आज राघवेन्द्र जी ने स्वयं निदेशालय जाकर अधिकारियों से मुलाकात करके आयोग में चल रहे प्रकरण पर बात की, और इसके बाद चयनसूची के पक्ष में जो आवश्यक दस्तावेज और आदेश हैं उन्हें सौंपा । अधिकारियों की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार आदेश के बाद न्यायालय या न्यायालय से इतर कोई भी विवाद अब अड़चन नहीं बनने पाएगा लेकिन आदेश के संदर्भ में कोई भी टिप्पणी करने से या अनुमान लगाने से उन्होंने भी इनकार किया ।।

    ⚛️ वैश्विक महामारी कोविड 19 के इस भीषण दौर में जब सभी अपने अपने घरों में विश्राम कर रहे हैं ऐसे में यदि टीम के शीर्ष नेतृत्वकर्ता लगातार शासन और सत्ता के साथ सम्वाद स्थापित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं तो बेवजह परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यदि नकारात्मकता जैसी किसी भी चीज की संभावना दिखती तो सभी साथी स्वयं भागदौड़ से बचना चाहते लेकिन लगातार भर्ती के लिए किए जा रहे प्रयास यह सिद्ध करते हैं कि न्यायालय से चीजें सकारात्मक रहेंगी ।।

    ⚛️ आदेश के सुरक्षित होने के बाद से पोस्टबाजो और यूटूबर्स की दिन रात की धमाचौकड़ी के कारण हम सबको खीझ हो रही है कि आदेश कब आएगा लेकिन दीगर बात ये है कि रिकॉर्ड तोड़ रिटेन सबमिशन और लम्बी बहस के कारण आदेश सुरक्षित होने के बाद सभी साथियों को मालूम था कि आदेश आने में अनुमान से थोड़ा ज्यादा समय लगेगा ऐसे में बेवजह परेशान होने की आवश्यकता किसी भी साथी को नहीं है, धैर्य और स्वयं की मेहनत पर और टीम की मेहनत पर विश्वास रखिए चीजें योग्यता के पक्ष में रहेंगी ।।
    हरहरमहादेव #एकलक्ष्यनियुक्तिपत्र 
    #सँयुक्तलीगलटीम 🚩

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes