• Breaking News

    69000 सहायक शिक्षक भर्ती के संदर्भ में राघवेंद्र प्रताप सिंह सोमवंशी भाई साहब की पोस्ट

     राघवेंद्र प्रताप सिंह सोमवंशी भाई साहब की पोस्ट


    #भर्ती69000

    ★साथियों विगत तमाम दिनों के घटनाक्रम और उठापटक में शांत रहने और 67867 के हितों को संरक्षित करने के लिए लगातार सामान्य अधिकारियों से लेकर महानिदेशक तक सबसे वार्ता करके सरकार को गलत दिशा में भर्ती को ले जाने से रोकने के लिए प्रयासरत था ।


    आज इसी सम्बन्ध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय में माननीय न्यायमूर्ति के सामने एक्सट्रीम अर्जेंसी दिखाते हुए SLP(c)-6687/2020 सूबेदार सिंह में, एप्पलीकेशन दाखिल कर दी गई है ।जिसका IA नम्बर है 97240/2020 और 97241/2020।
    जो साथी अपना गुणा भाग करके सन्तुष्ट हो लिए हो और उन्हें लगता हो कि सबका हित इसी बात में सुरक्षित है की समस्त रिक्तियों को एकसाथ पूर्ण किया जाए वह साथ खड़े हो सकते हैं ।

    ★जब सभी साथी अपनी अपनी नौकरी व नियुक्ति के लिए चिंतित हैं,तो मेरी भी चिंता स्वाभाविक है। 24/09/2020 को निर्गत 31000 पदों की भर्ती प्रक्रिया के सरकारी आदेश में 37000 पदों के लिए ये भी नही कहा गया है कि इनको प्रतीक्षा सूची में रखा जाएगा , अगर इतना भी मेंशन होता तो जरूर मन को संतोष होता ऐसे समय पर चिंता स्वाभाविक है ।जिन भी साथियों का 31000 पदों पर चयन हो रहा है वो अपने हित में अपने तरफ से उचित कार्यवाही करें , इसमें मुझे कोई आपत्ति नही है ।ऐसे में उम्मीद है कि कोई भी व्यक्ति निजी आरोप प्रत्यारोप पर नही उतरेगा क्योंकि परीक्षा एकसाथ देने के बाद अब नौकरी में कनिष्ठ या वरिष्ठ बनने न बनने का कोई प्रश्न नहीं उठता है आप अपने अधिकारों की लड़ाई लड़िये मैं अपने।

    ★जो साथी 67867 एकसाथ कराने के लिए सहमत हैं वे सभी साथी साथ आ सकते हैं, मेरा स्टैंड क्लियर और स्पष्ट है, मैं उनमे से नहीं हूँ कि चयनसूची देखने के बाद अपना पक्ष रखूँ । यदि आपको लगता है आपको अपनी बात न्यायालय के सन्मुख रखनी चाहिए तो साथ आइए ।।

    ★जो भी साथी मदद को तैयार हैं न्यायालय से सड़क तक के संघर्ष के लिए वे सभी व्हाट्सएप्प (8840364944) पर सम्पर्क करके जुड़े रहें समय पर पूरी or रणनीति भी आपके सम्मुख रख दी जाएगी।

    🚩🚩🚩 #जय_महाकाल 🚩🚩

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes