• Breaking News

    पंचायत चुनाव: एक लाख बीएलओ तैनात होंगे, पहली बार ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था

    पंचायत चुनाव के लिए 80 हजार मतदान केंद्रों के 2 लाख से अधिक मतदान स्थलों की मतदाता सूची के लिए 1 लाख से अधिक कर्मचारियों को बीएलओ के पद पर तैनात किया जाएगा। पहली बार राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था की है। 
    Primary ka master | basic shiksha news | updatemart | basic shiksha | up basic news | basic shiksha parishad | basic news |primarykamaster| uptet primary ka master | update mart | uptet help

    ई बीएलओ मोबाइल एप राज्य निर्वाचन आयोग ने इस बार बीएलओ की सुविधा के लिए ई-बीएलओ मोबाइल एप तैयार किया है। बीएलओ इस एप के जरिए ही सूचना संबंधित अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। एप के जरिए ही बीएलओ  के कामकाज की निगरानी की जाएगी। 

    मोबाइल पर मिलेगी सूचना राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि मतदाताओं को मतदाता सूची, चुनाव कार्यक्रम और परिणाम की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के जरिए दी जाएगी। 
    उन्होंने मतदाताओं से बीएलओ को अपना मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने या आयोग की वेबसाइट पर अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करने का आग्रह किया है।   

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes