• Breaking News

    एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों को एक सप्ताह में रिजल्ट जारी होने का दिया गया आश्वासन

    प्रयागराज : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा-2018 के अभ्यर्थियों का रिजल्ट एक सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। अभ्यर्थियों का दावा है कि यह आश्वासन स्वयं उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष ने उन्हें दिया है। एलटी समर्थक मोर्चा के बैनर तले प्रतियोगी छात्रों का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को आयोग अध्यक्ष से मिलने गया था। अभ्यर्थियों ने पेपर लीक प्रकरण में चार्जशीट दाखिल होने की बात कहकर हंिदूी व सामाजिक विज्ञान विषय का रिजल्ट जारी करने की मांग किया है।
    मोर्चा संयोजक विक्की खान का कहना है कि आयोग अध्यक्ष ने पहले उपसचिव पुष्कर श्रीवास्तव को वार्ता करने के लिए भेजा था। जब बातचीत का निष्कर्ष नहीं निकला तब चेयरमैन ने स्वयं फोन पर बात किया। लगभग 10 मिनट की वार्ता में चेयरमैन ने कहा कि चार दिन पूर्व एसएसपी वाराणसी को पत्र भेजकर उन्होंने कुछ दस्तावेज मांगा है। उक्त दस्तावेज दो दिन में मिलने की संभावना है। दस्तावेज प्राप्त होने के एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस प्रकरण पर अगले सप्ताह निर्णय ले लिया जाएगा। इस अवसर पर अनिल उपाध्याय, शेर सिंह, पंकज कुमार, उदय यादव, प्रमोद यादव, दयाशंकर, अरविंद सरोज, महेंद्र मौजूद रहे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes