• Breaking News

    How to Apply Leave on Manav Sampada Portal:- मानव संपदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए कैसे करें आवेदन, जानिए चित्र के माध्यम से समझें








     विशेष : ■ पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए सबसे पहली आवश्यकता लॉग इन आईडी (Login ID) और पासवर्ड की  होगी। अपनी ID प्राप्त करने हेतु आप निम्न प्रक्रिया का पालन करें।


    स्टेप 1:-
    निम्न लिंक पर क्लिक करके ब्राउज़र में खोलें:-
     👇👇👇http://ehrms.upsdc.gov.in/ReportSummary/PublicReports/EmployeeFactSheet

    इस पर निम्न प्रकार से पेज ओपन होगा।


     स्टेप 2:-

    उपरोक्त वेबपेज में आपको 2 आप्शन मिलेंगे।
    ● क्विक सर्च (Quick Search)
    ● एडवांस सर्च (Advance Search)
    इनमें से आप एडवांस सर्च का ऑप्शन सलेक्ट करेंगे। सलेक्ट करते ही कई अन्य ऑप्शन प्राप्त होंगे जिनमे निम्नानुसार विवरण भरेंगे:-
    Department - Basic Education
    Directorate/Head Quarter - DIRECTORATE OF BASIC EDUCATION
    Posting District - Hathras (इसमे आप ड्रापडाउन में दिए गए नामों में से अपने जिले का नाम चुनेंगे जैसे यहां हाथरस जनपद चुना गया है।) 
    Search Criteria- By Employee Name (अपना विवरण सर्च करने हेतु एम्प्लॉई नेम, सर्विस कैडर एवं सीनियरिटी नंबर कुल तीन विकल्प उपलब्ध होंगे जिनमे से एम्प्लॉई नेम विकल्प को सलेक्ट करेंगे) 

    Employee Name - ........... (यहां आप अपने नाम का प्रथम हिस्सा या पूरा नाम डाल देंगे।)
    इसके पश्चात View Report पर क्लिक करेंगे जिससे आपसे मिलते जुलते कई नाम का विवरण सामने आ जाएगा। इस विवरण के दूसरे कॉलम में MS - id प्रदर्शित होगी जो 5 या 6 अंकों की एक संख्या होगी। यही संख्या आपकी मानव सम्पदा आईडी है इसे अपने पास सुरक्षित नोट करके रखलें।


    ध्यान दें :- कई बार आपके नाम की स्पेलिंग गलत फीड होने या पूरा नाम फीड न होने के कारण व्यू रिपोर्ट में जाने पर आपका विवरण प्रदर्शित नहीं होता ऐसी स्थिति में अलग-अलग स्पेलिंग या नाम के हिस्से डालकर देख लें।
    👉  वेबसाइट पर लॉगइन करने के लिए यहां क्लिक करें

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes