• Breaking News

    Lt Grade : एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के संबंध में सरकार ने जारी किया प्रेस नोट, जानिए कैसे मिलेंगे नियुक्ति पत्र और क्या होगी नियुक्ति प्रकिया

     पत्र सूचना शाखा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उत्तर प्रदेश


    राजकीय माध्यमिक विद्यालयों हेतु लोक सेवा आयोग, उ0प्र0 प्रयागराज से चयनित सहायक अध्यापकों की ऑनलाइन माध्यम से की जायेगी नियुक्ति/पदस्थापन

    अभ्यर्थी वेबसाइट https://seceduonlineposting.up.gov.in पर कर सकते हैं अपना आवेदन

    वेबसाइट पर कल दिनांक 25 सितम्बर से अभ्यर्थी देख सकेंगे दिशा निर्देशों, आवेदन की विधि एवं रिक्तियों का विवरण

    चयनित अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम में स्थित विद्यालयों के विकल्प का आवेदन 28 सितंबर से 08 अक्टूबर के मध्य देना होगा

    16 अक्टूबर को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र/पदस्थापन आदेश किया जाएगा निर्गत दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों को दी जायेगी वरीयता


    एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के संबंध में सरकार ने जारी किया प्रेस नोट, जानिए कैसे मिलेंगे नियुक्ति पत्र और क्या होगा नियुक्ति का कार्यक्रम

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के इतिहास में प्रथम बार प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप पारदर्शी आनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन प्रकिया अपनाते हुए लोक सेवा आयोग से चयनित सहायक अध्यापकों के पदों पर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र (NIC) के माध्यम से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जायेगा। इसमें अभ्यर्थी घर बैठे वेबसाइट- https://seceduonlineposting.up.gov.in पर अपना आवेदन कर सकता है तथा वेबसाइट में दर्शाये गये रिक्त पदों से अपने पसंद के विद्यालय का चयन कर सकता है। वेबसाइट कल दिनांक 25 सितंबर, 2020 से प्रारंभ हो जाएगी जिससे अभ्यर्थी दिशा निर्देशों आवेदन की विधि एवं रिक्तियों का विवरण देख सकेंगे। चयनित अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम में स्थित विद्यालयों के विकल्प का आवेदन 28 सितंबर से 08 अक्टूबर के मध्य देना होगा 12 अक्टूबर 2020 तक अभ्यर्थियों द्वारा वरीयता क्रम का लाभ प्राप्त करने हेतु अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों का सत्यापन करते हुए 16 अक्टूबर 2020 को ऑनलाइन नियुक्ति पत्र पदस्थापन आदेश निर्गत किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि शासन द्वारा तैयार किये गये मानक के अनुरूप

    अभ्यर्थियों को वरीयता क्रम में आने पर पात्रता श्रेणी में नियुक्ति पत्र निर्गत किया जायेगा। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र भी वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर सकता है। प्रत्येक चरण में उसके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर तथा ईमेल आई0डी0 पर संदेश भेजने की व्यवस्था की गई है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि लोक सेवा आयोग से चयनित सूची के अनुसार दिव्यांग श्रेणी में चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन में वरीयता दी जाएगी। इसी प्रकार वह चयनित विवाहित महिला जिनका बच्चा ऑटिस्टिक (Autistic) है अथवा 40 प्रतिशत दिव्यांग है उनको वरीयता दी जायेगी।

    जिनके पति/पत्नी भारतीय सेना/ वायु सेना/नौसेना अथवा केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों-जैसे CRPF, ITBP, तथा BSF में कार्यरत हैं उनको भी वरीयता दी जायेगी। इसके पश्चात् वे चयनित विधवाध्विधुर जिन्होंने पुनर्विवाह नहीं किया है तथा एकल अभिभावक (Single Parent) हैं, तथा जिनके ऊपर बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी है उनको भी वरीयता दी जायेगी। इसके अतिरिक्त जिनके पति/पत्नी बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा के अन्तर्गत आने वाले राजकीय अथवा सहायता प्राप्त विद्यालयों, परिषदीय विद्यालयों, राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों एवं राजकीय (Government) अर्द्धशासकीय (Semi Government) सेवा में कार्यरत हैं इनको भी पदस्थापन में वरीयता प्रदान की जाएगी। चयनित अभ्यर्थी को वरीयता का लाभ लेने के लिए सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र लगाना होगा। यदि अभ्यर्थी द्वारा सक्षम अधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र नहीं लगाया जाता था उसके द्वारा लगाया गया प्रमाण पत्र विभाग द्वारा संतोषजनक न पाये जाने पर अमान्य किया जाता है तो उसे कोई भी वरीयता नहीं दी जाएगी। वरीयता कोटिक्रम के अनुसार पदस्थापन करने के उपरान्त शेष रिक्तियों पर अन्य बचे हुये अभ्यर्थियों का पदस्थापन लोक सेवा आयोग की मेरिट के अनुसार किया जाएगा यह भी ध्यान रखा गया है कि जहाँ अध्यापकों की विशेष आवश्यकता है, जैसे कि महत्वाकांक्षी जनपदों के विद्यालय, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के विद्यालय एवं जनपद के पं0 दीनदयाल उपाध्याय मॉडल विद्यालयों, वहां पर अध्यापकों की तैनाती में वरीयता प्रदान की जा रही है।

    डा0 दिनेश शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षकों को आनलाइन नियुक्ति/पदस्थापन प्रक्रिया में पारदर्शिता अपनाते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग के इतिहास में प्रथम बार फोटो युक्त नियुक्ति पत्र निर्गत करने की व्यवस्था की गयी है। इस पारदर्शी नियुक्ति प्रक्रिया से अभ्यर्थी अपना नियुक्ति पत्र ऑनलाइन घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे तथा अभ्यर्थियों को अनावश्यक रूप से कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे। आनलाइन पदस्थापन की पूरी प्रक्रिया में लोक सेवा आयोग में पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं ईमेल आई0डी0 की भूमिका अहम रहेगी। प्रथम बार लॉगिन से लेकर आवेदन पत्र पूर्ण करने तथा विकल्पों को लॉक करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया में लोक सेवा आयोग में दिये गये मोबाइल नंबर एवं ई-मेल पर ओ0टी0पी0 तथा प्रत्येक चरण की सूचना प्राप्त होने के साथ ही नियुक्ति पत्र निर्गत होने का संदेश भी उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर एवं ई-मेल पर देने की व्यवस्था की गयी है। पदास्थापन की प्रक्रिया संचालित होने पर अभ्यर्थी अपनी जिज्ञासा समाधान के लिए मोबाइल नंबर 6387219859 प्रातः 10:00 से सायं 6:00 seceduonlineposting@gmail.com पर सम्पर्क कर सकते हैं। बजे तक) एवं ईमेल-

    लोक सेवा आयोग द्वारा राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक के पदों पर महिला एवं पुरूष संवर्ग के 10,768 पदों का विज्ञापन किया गया था इसमें लोक सेवा आयोग द्वारा विभिन्न विषयों के पुरूष संवर्ग में 1.772 तथा महिला संवर्ग में 1,545 कुल 3,317 अभ्यर्थियों की स्पष्ट संस्तुति प्रदान की है। कला विषय का परीक्षा परिणाम लोक सेवा आयोग द्वारा फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। समाजिक विज्ञान एवं हिन्दी विषय का परीक्षा परिणाम शीघ्र ही प्राप्त होने वाला है। इन विषयों के अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम प्राप्त होते ही प्रक्रिया में सम्मिलित कर लिया जायेगा।



    Primary ka master, primary ka master current news, primaryrimarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes