• Breaking News

    New Education Policy : ‘नई शिक्षा नीति में पहले से अधिक संभावनाएं’

    प्रयागराज : महिला सेवा सदन डिग्री कालेज में रविवार को नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में सीखने का सवरेत्तम वातावरण एवं छात्रों का सहयोग विषयक वेबिनार हुआ। मुख्य वक्ता जेएस पीजी कालेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. वंदना रानी गुप्ता ने कहा कि नई शिक्षा नीति में पहले से अधिक संभावनाएं निहित हैं जिसमें छात्रों के बहुमुखी विकास का ध्यान रखा गया है।
    तकनीकी सत्र के वक्ता सीतापुर स्थित पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय महाविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. राजीव द्विवेदी ने कहाकि अधिकाधिक शिक्षा ही हमारे राष्ट्र विकास में सहायक है। डॉ. इभा सिरोठिया ने कहा, प्रत्येक स्तर के कौशल विकास पर ध्यान देने से नई शिक्षा नीति सफल होगी। तकनीकी सत्र की वक्ता आर्य कन्या पीजी कालेज की प्राचार्य डॉ. रमा सिंह ने कहा, यदि देश को सवरेपरि रखना है तो हर स्थिति में शिक्षा को भी सवरेपरि रखना होगा।

    महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. पार्वती सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. इच्छा नायर और संचालन आराधना कुमारी ने किया।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes