Primary ka Master
परिषदीय विद्यालय के सहायक अध्यापक का PCS-18 में हुआ चयन
कहते हैं कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं होता l इस कथन को एक बार फिर से सत्य सिद्ध करके दिखा दिया एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने l
देश के सरकारी प्राथमिक विद्यालयों की खस्ता हालत किसी से छुपी नहीं है l परंतु शिक्षकों में ऊर्जा व ज्ञान की कोई कमी नहीं है कमी तो केवल सिस्टम की है l जो इनका सदुपयोग नहीं कर पा रहा l
बीटीसी 2013 बैच के पवन कुमार यादव जोकि उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं l इन्होंने यूपीपीसीएस 2018 में सफलता हासिल की है l
Pawan Kumar Yadav प्रशिक्षु btc 2013 बैच डायट #अयोध्या का चयन #लोकसेवाआयोग pcs2018 में चयन होने पर हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएँ।💐💐☺️👍👌💞