• Breaking News

    PRIMARY KA MASTER : 30 तक स्कूल बंद,ऑनलाइन पढ़ाई जारी: महराजगंज

    कोविड-9 के मद्देनजर कुछ गतिविधियों को प्रारंभ करने के लिए जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने ब्लॉक-4 की गाइड लाइन जारी की है। जिलाधिकारी ने बताया कि समस्त स्कूल, कालेज, शैक्षणिक एवं कोचिंग संस्थान छात्रों एवं सामान्य शैक्षणिक कार्य के लिए 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। लेकिन ऑनलाइन, दूरस्थ शिक्षा जारी रहेगी और प्रोत्साहित किया जाएगा। 21 सितंबर से स्कूलों में s0 फीसद शिक्षक-कर्मचारी को ऑनलाइन शिक्षा, परामर्श कार्यों के लिए बुलाया जा सकता है। कंटेनमेंट जोन के बाहर पड़ने वाले क्षेत्रों में कक्षा नौ से 12 तक के विद्यार्थियों को अध्यापकों से मार्गदर्शन के लिए स्कूलों में शैक्षिक आधार पर जाने की अनुमति होगी।
    किंतु इसके लिए विद्यार्थियों के माता- पिता, अभिभावकों की लिखित अनुमति की आवश्यकता होगी। राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थानों,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों, राष्ट्रीय कौशल, विकास निगम अथवा राज्य कौशल विकास मिशनों में अथवा भारत सरकार, राज्य सरकार में पंजीकृत अल्पकालिक प्रशिक्षण केंद्रों में कौशल अथवा व्यावसायिक प्रशिक्षण की अनुमति होगी 21 सितंबर से समस्त सामाजिक, अकादमी, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक,धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रमों एवं अन्य सामूहिक गतिविधियों में अधिकतम 100 लोग शामिल हो सकेंगे। शादी विवाह संबंधी समारोह में अधिकतम 30 व्यक्ति और अंतिम संस्कार में 20 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति 20 सितंबर तक जारी रहेगी। इसके बाद अधिकतम 100 व्यक्तियों की सीमा लागू होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक प्रतिबंधों के साथ लागू व्यवस्था पूर्व में जारी शासनादेश के अनुसार जारी रहेगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes