• Breaking News

    PRIMARY KA MASTER : शिक्षा विभाग में एक हजार बाबुओं की भर्ती जल्द

    लखनऊ। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में एक हजार से ज्यादा बाबुओं के रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की जाएगी। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को इस संबंध में जल्द प्रस्ताव भेजा जाएगा। बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से एक जगह जमे बाबुओं के तबादले के लिए
    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मंजूरी मांगी गई है। निदेशालय से ब्लॉक स्तर तक के दफ्तरों में रिक्त पदों के कारण शिक्षकों के अवकाश, पेंशन, पीएफ सहित अन्य कार्य समय पर नहीं हो रहे हैं । भर्ती के लिए सभी मंडलों से रिक्त पदों का प्रस्ताव मांगा गया है। शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने बताया कि वर्तमान में सभी बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत संविदा कोऑर्डिनेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, अकाउंटेंट और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी उपलब्ध कराए गए हैं।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes