• Breaking News

    SHIKSHAMITRA : शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के भी प्रपत्रों का हो रहा सत्यापन

     जिले के परिषदीय विद्यालयों में 1996 शिक्षामित्र और 642 अनुदेशक हैं, इनके भी शैक्षणिक प्रमाणपत्र जांचे जा रहे हैं। सभी खंड विकास अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा की तरफ से

    primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet


    भी लिखा गया है कि सभी के शैक्षणिक प्रपत्रों की जांच जल्द पूरी की जाए। बीएसए संजय कुशवाहा ने बताया कि शिक्षामित्र व अनुदेशकों के मूल प्रमाणपत्रों की जांच व आधार कार्ड का भी मिलान किया जा रहा है। सभी जगहों पर बायोमीटिक मशीनें भी लगा दी गई हैं। जल्द ही प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes