• Breaking News

    Teachers Bharti : शिक्षक भर्ती में आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन

    प्रयागराज : उच्चतर शिक्षा चयन बोर्ड मे दिव्यांग और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी को मिलने वाले आरक्षण को खत्म करने के विरोध में एनएसयूआइ से जुड़े छात्रों ने छात्रसंघ भवन के सामने प्रदर्शन किया।
    छात्रों का आरोप है कि विज्ञापन संख्या 47 में दिव्यांग व स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के एक भी प्रतियोगियों का चयन नहीं हुआ है जबकि निशक्तता अधिनियम 2016 के अनुसार कम से कम चार फीसद सीटों पर चयन करना था। दिव्यांगों ने आरोप लगाया है कि निदेशालय अथवा आयोग ने जो अधियाचन का निर्देश महाविद्यालयों को दिया था उसमें निशक्त जनों के लिए आरक्षण का कोई उल्लेख ही नहीं था। छात्रनेता सत्यम कुशवाहा ने कहा, एक तरफ तो प्रधानमंत्री विकलांगों को दिव्यांग का दर्जा दे रहे हैं और दूसरी तरफ प्रदेश सरकार दिव्यांगों के आरक्षण पर कुठाराघात कर रही है। दुर्गेश प्रताप सिंह, प्रशांत, अभिषेक द्विवेदी, अश्वनी यादव, धनंजय, आनंद यादव, सुनील पटेल, आदित्य कुमार, मो. जैद आदि मौजूद रहे।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes