• Breaking News

    Teachers Bharti : नई शिक्षक भर्ती के लिए घेरा चयन बोर्ड

    प्रतियोगी छात्रों ने सोमवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड का घेराव किया। छात्रों ने चयन बोर्ड अध्यक्ष को संबोधित पत्र उप सचिव नवल किशोर को सौंपकर माध्यमिक विद्यालयों में खाली टीजीटी-प्रवक्ता के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग की। छात्रों का कहना था कि चयन बोर्ड के पास पदों का अधियाचन आ चुका है, ऐसे में भर्ती में देरी नहीं होनी चाहिए।

    छात्रों ने नए विज्ञापन में जीव विज्ञान को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के साथ 2016 की टीजीटी जीव विज्ञान की परीक्षा की तिथि घोषित करने की मांग की गई। इस दौरान शारीरिक शिक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट और प्रवक्ता अंग्रेजी के बचे साक्षात्कार पूरे करने की मांग की गई। मांग करने वालों में रमेश कुमार, शिव कुमार पटेल, विक्की खान, शेर सिंह सहित बड़ी संख्या में प्रतियोगी शामिल रहे। चयन बोर्ड उप सचिव नवल किशोर का कहना है कि उन्होंने छात्रों से कहा कि उनका मांगपत्र चयन बोर्ड अध्यक्ष एवं सदस्यों की अगली बैठक में रखा जाएगा।

    primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes