• Breaking News

    UP Police Bharti : पुलिस भर्ती परीक्षा 19-20 दिसंबर को

    लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा जेल वार्डर, घुड़सवार पुलिस आरक्षी व अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 5085 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 19 व 20 दिसंबर 2020 को किया जाएगा।
    इसके तहत पुरूष जेल वार्डर के 3012 व महिला जेल वार्डर के 626, घुड़सवार पुलिस में सिपाही के 102 व अग्निशमन विभाग में फायरमैन के 2065 पदों पर भर्ती होगी। बोर्ड ने कहा है कि परीक्षार्थी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

    इससे पहले भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने भर्ती परीक्षा सितंबर में कराने की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसमें देरी हुई। लिखित परीक्षा 300 अंकों की होगी, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे। साथ ही निगेटिव मार्किंग होगी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेजों की जांच और शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। इसमें सफल उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes