• Breaking News

    UPPSC : पीसीएस-2019 की मुख्य परीक्षा आज से

     प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग की पीसीएस-2019 मुख्य परीक्षा मंगलवार को शुरू हो रही है, जो 26 सितंबर तक चलेगी। प्रयागराज में छह, लखनऊ में दो व गाजियाबाद में चार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 6,119 अभ्यर्थियों को शामिल होना है। प्रयागराज में 2232, लखनऊ में 2311 व गाजियाबाद में 1576 अभ्यर्थियों का पंजीकरण है। दो पालियों की परीक्षा में प्रथम पाली की सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी, जबकि द्वितीय पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चलेगी। आयोग में बदले पैटर्न की यह दूसरी परीक्षा है। पहले मुख्य परीक्षा 15 से 20 दिन होती थी लेकिन, पैटर्न बदलने से पांच दिन में होगी।


    कब किसकी होगी परीक्षा

    ’ 22 सितंबर : प्रथम पाली में सामान्य हंिदूी व द्वितीय पाली में निबंध

    ’ 23 सितंबर : प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-1 व द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-2

    ’ 24 सितंबर : प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन-3 व द्वितीय पाली में सामान्य अध्ययन-4

    ’ 26सितंबर:ऐच्छिक विषय पेपर-1 द्वितीय पाली में ऐच्छिक विषय पेपर-2

    Primary ka master, primary ka master current news, pprimaryrimarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet

    UPTET

    शिक्षक भर्ती

    Study Notes